धमतरी

यात्री प्रतिक्षालय का भूमिपूजन
20-Jun-2022 4:12 PM
यात्री प्रतिक्षालय का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 जून।
ग्राम कमरौद में यात्री पतीक्षालय निर्माण का भूमिपूजन सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से हुआ। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने सिहावा विधायक से मांग किया था कि हमारे गांव में यात्री प्रतिक्षालय की आवश्यकता है, बस के इंतजार में हमें खुले मैदान या झाड़ के नीचे बैठकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है।

आपके द्वारा हमें एक यात्री प्रतीक्षालय ग्रामवासियों को दिया जाता है तो हम एक सुरक्षित स्थान पर बैठकर बस गाड़ी का इंतजार कर सकते हैं। उक्त मांग को विधायक ने संज्ञान में लेते हुए यात्री प्रतिक्षालय बनाने की घोषणा की जिसका आज भूमिपूजन डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा के हाथों किया गया।

उक्त भूमिपूजन के अवसर पर पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, बिसहत साहू, गांव के सरपंच नेहरू राम साहू, प्रेमशंकर साहू,गोपी वर्मा, पुनाराम राम साहू, बृज लाल साहू, श्यामा बाई, मंगला बाई एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट