धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जून। मानसून ने 19 जून को जिले में दस्तक दी। लगातार दूसरे दिन आज सुबह 9 बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। इस बारिश से शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया। तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश होने से मौसम में नमी आ गई। इससे भीषण गर्मी और उमस से लोगों ने राहत की सांस ली है। उधर, इस बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। ड्रेनेज सिस्टम बंद होने के कारण बरसाती पानी सडक़ों में भरा रहा। इससे लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसके पहले रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक आसमान में काली घटा छा गई। इसके बाद तेज हवाएं चलने लगी। करीब 10 मिनट तक हवाएं चलने के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिसके चलते नेशनल हाइवे में कुछ देर के लिए वाहनों का आना-जाना थम गया। बारिश का दौर जब थमी, तब जनजीवन फिर से सामान्य हुआ।
बारिश से इन वार्डों में भरा पानी
बारिश ने शहर के कई निचली बस्तियों और सडक़ों में कुछ देर के लिए पानी भर गया। खासकर निचले क्षेत्र आमापारा में गोल बाजार से लेकर गणेश चौक, सिंधी धर्मशाला की ओर से सडक़ में पानी जाम हो गया।
रिसाई पारा में महाकाल मंदिर तरफ तथा शिव चौक मार्ग में थोड़ी देर के लिए पानी भरा रहा। यही हाल रामपुर वार्ड का भी रहा। बारिश के पूर्व ड्रेनेज सफाई को लेकर निगम ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
व्यवस्था की खुली पोल
इस साल बारिश पूर्व निचली बस्तियों में नालियों की उचित सफाई ही नहीं की गई। विडंबना है कि हर साल शहर के बड़े नालियों की जेसीबी मशीन से सफाई कराया जाता था, लेकिन बीते 2 सालों से ऐसा नहीं किया।
यही वजह है कि बरसात के पहले ड्रेनेज की सफाई नहीं हो सकी।


