धमतरी
नगरी, 20 जून। गट्टासिल्ली क्षेत्र में आषाढ़ माह के पहले ही दिन से अंचल में झमाझम बारिश हुई जिससे किसानों में उत्साह का माहौल है। इधर रविवार को दोपहर में फिर गट्टासिल्ली, करैहा, गुहाननाला, सराईटोला, गुडरापारा, तालापारा, सारंगपुरी, आमदी, कुम्हड़ाकोट, सांकरा-चिवर्री समेत आसपास के गांवों में जमकर बारिश हुई इससे गांवों की गलियों में पानी से तरबतर हो गया।
गड्ढों व खेतों में जगह-जगह पानी भर गया। खेतों की जमीन गीला होने के बाद अब किसान व मजदूर खरीफ खेती-किसानी की तैयारी में जुटे हुए हैं। बारिश होने के बाद अब खेती-किसानी में तेजी आएगी। किसान रमेश मरकाम, सन्त राम मरकाम ने बताया कि आषाढ़ माह के पहले दिन हुई झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। अच्छी बारिश से अब खेती-किसानी में तेजी आएगी। बारिश होने और मौसम में बादल वाला मौसम बनने के बाद किसान अब खेती-किसानी में पूरी तरह से जुट गए हैं।


