धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जून। सडक़ किनारे खड़ी ट्रक को चुराकर राजाराव पठार के जंगल में छुपाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक को बरामद कर लिया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
शहर के सुंदरगंज वार्ड निवासी मलकीत सिंह (65) ट्रांसपोर्ट का काम करता है। बीते 15 जून को प्रार्थी का लडक़ा समनप्रीत बालोद से रैक खाली कर वापस आया और रोज की तरह ट्रक क्रमांक सीजी 19 एच-1017 को नूतन स्कूल के सामने जैन धर्मशाला के पास खड़ा कर दिया। दूसरे दिन 16 जून को सुबह देखा तो वहां ट्रक नहीं था। आसपास काफी तलाश भी की, लेकिन ट्रक नहीं मिला। इसके बाद थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जांच में साइबर टीम की भी मदद ली गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस्ती में ही रहने वाले मनजीत सिंह (37) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
बताया गया है कि ट्रक के कंडक्टर साइड का ग्लास खुला होने से हाथ डालकर ट्रक के दरवाजे को खोकर ट्रक के डेस्क बोर्ड में रखे चाबी से चालू कर लिया और ट्रक चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाशने खुद बचेली भाग गया। बाद में वापस आया था। उसकी निशानदेही पर राजाराव पठार के जंगल से ट्रक को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी मनजीत सिंग को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।



