धमतरी

सिहावा विधायक के हाथों सिंगपुरवासियों को पानी टैंकर
19-Jun-2022 5:17 PM
सिहावा विधायक के हाथों सिंगपुरवासियों को पानी टैंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 जून।
मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम पंचायत सिंगपुर को पानी टैंकर की सौगात दी।
विधायक ने पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों को पानी टैंकर सौंपा। ग्राम सिंगपुर एवं आश्रित ग्रामवासियों द्वारा शादी व सार्वजनिक, धार्मिक कार्यक्रमों में ग्राम में पानी की विकराल समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिस पर ग्रामवासियों ने विधायक के पास अपनी समस्या को प्रमुखता से रखा था, जिस पर ग्रामवासियों की मंशा के अनुरूप विधायक द्वारा पानी टैंकर की सौगात दी।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी अमृत लाल नाग, सिंगपुर क्षेत्र के जनपद सदस्य जितेंद्र गंगासागर, सरपंच फणीश गंगासागर, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बागड़े, विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग, ग्राम पंचायत के उपसरपंच जीवन लाल साहू,  मोहम्मद इसहाक मेमन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के उपाध्यक्ष वेदराम साहू, बांसपानी के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता रति राम सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट