धमतरी

छत्तीसगढ़ी फिल्म संजू के दुल्हनिया में रियल लाइफ के पिता-पुत्र
19-Jun-2022 5:17 PM
छत्तीसगढ़ी फिल्म संजू के दुल्हनिया में रियल लाइफ के पिता-पुत्र

रील लाइफ में भी पिता-पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 जून। 2
0 साल पहले झन भूलो मां बाप ला फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट का काम करने वाला छोटा बच्चा आज संजू के दुल्हनिया फिल्म में हीरो की भूमिका निभा रहा है। पिता जैसा दिखना, पिता जैसे चलना और पिता को ही अपना आदर्श मान, बना हीरो। जी हां हम बात कर रहे है लक्षित झांझी की, जो 21 साल का बांका नौजवान है हाइट 5 फुट 8 इंच ,रंग गोरा,सॉलिड बॉडी ,सुपर डांसर छत्तीसगढिय़ा टाइगर श्रॉफ।

लक्षित के पिता रजनीश झांझी से विशेष बातचीत पर उन्होंने लक्षित और अपने बीच के बंधन और जुड़ाव के बारे में बताया। रजनीश जी छत्तीसगढ़ सिनेमा में पितामह है आप इन्हें हर फिल्म में पिता ,चाचा ,नेता ,अधिकारी या और भी अनेक रूप में देखे होंगे।
रजनीश जी ने अब तक छत्तीसगढ़ी और अन्य भाषाओं की लगभग 300 फिल्में कर चुके हैं।और अब उन्होंने अपने बेटे लक्षित के डेब्यू के लिए चुना फिल्म संजू के दुल्हनिया। रजनीश जी बताते है कि लक्षित बचपन से ही शरारती और फुर्तीला लडक़ा था,उसे अपने काबू में रख पाना बहुत मुश्किल काम था।

लक्षित को अपने काबू में रखने का अपनी बात मनवाने का एक ही तरीका था और वो था उसे एक्टिंग करके दिखाना, लक्षित बड़े ध्यान से मुझे देखता और अकेले में मेरी नकल करता, कभी मुझ जैसा चलता कभी बोलता कभी एक्टिंग करता। बचपन से मेरी सभी फिल्में देखता और एक्ट भी करता था। एक्चुअल में मुझे वो अपना रोल मॉडल मानता था। धीरे धीरे वो बड़ा होने लगा और एक दिन मुझसे एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर एक्टिंग को अपना पेशा बनाने की बात कही।मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ मैंने बचपन से ही उसके अंदर के कलाकार को पढ़ लिया था।

लक्षित अपने स्कूल के लिए स्क्रिप्ट लिखता और एक्टिंग भी करता।लक्षित ने अपनी आगे की एक्टिंग की पढ़ाई हैदराबाद के नागार्जुन कॉलेज ऑफ एक्टिंग से पूरी की।
अपने बच्चे के आगे की उड़ान के लिए मुझे एक अच्छे स्टोरी स्क्रिप्ट और प्रोडक्शन हाउस की तलाश थी फिर मुझे लक्षित ने बताया की उसने फिल्म संजू के दुल्हनिया के लिए स्क्रीनिंग दिया है जिसमें आप भी पापा के रोल के लिए सेलेक्ट हुए हो।
मैं फिल्म संजू के दुल्हनिया फिल्म की स्टोरी और पूरी टीम को अच्छे से जानने लगा और ये फिल्म मेरे बेटे के डेब्यू के लिए मुझे सर्वोत्तम लगा और अब मेरा बेटा लक्षित फिल्म संजू के दुल्हनिया में हीरो बनकर आप सबके सामने आ रहा है और उसी फिल्म में में उसके पिता की भूमिका में हूं।
 


अन्य पोस्ट