धमतरी
भखारा ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक में कई विषयों पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 जून। भखारा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकारणी की मासिक बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव किया गया।
कांग्रेस भवन में 19 जून को आयोजित बैठक में जिला स्तरीय संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय के आधार प्रत्येक माह में जोन कमेटी और ब्लॉक कार्यकारणी की बैठक आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी के स्थान पर नए और सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदस्थ करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं की समस्याओं से जिला संगठन को अवगत कराकर निराकरण किया जाएगा।
बैठक में जनपद अध्यक्ष शारदा साहू पूर्व न पंचायत अध्यक्ष विनोद साहू युकां अध्यक्ष राजू साहू प्रभारी महामंत्री होमेंद्र साहू पार्षद और महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोषी निषाद, सोमनाथ साहू, रामचंद्र साहू, गैंदलाल साहू, प्रवीण कोसरे, अनिल निर्मलकर, अविनाश गौर, गोपालन साहू, भूषण साहू, विनय साहू आदि उपस्थित थे।


