धमतरी

सर्पदंश से युवक की, पंखा लगाते मिस्त्री की करंट से मौत
18-Jun-2022 4:39 PM
सर्पदंश से युवक की, पंखा लगाते मिस्त्री की करंट से मौत

धमतरी, 18 जून। सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घटना में सीलिंग पंखा फीट कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जिला अस्पताल चौकी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह 10 बजे गातापार निवासी कमलेश कुमार साहू (25) पिता माखन लाल अपने घर में कुछ काम कर रहा था, तभी अचानक सांप निकल आया और उसे डस दिया। युवक के चिल्लाने पर परिजन दौड़े चले आए। कमलेश के सर्पदंश की बात बताने पर तत्काल उसे धमतरी लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोपहर करीब 1 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को चीरघर भिजवा दिया।

एक अन्य घटना में गुरुवार की देर शाम गुरूर ब्लाक के ग्राम अकलवारा निवासी बिजली मिस्त्री तालेन्द्र साहू (54) पिता मोहन लाल सीलिंग पंखा फीट करने के लिए ग्रामीण लक्ष्मण के घर गया था। सीढ़ी के सहारे चढक़र सीलिंग पंखा को फीट कर रहा था, तभी अचानक वह करंट के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
 


अन्य पोस्ट