धमतरी

राहुल के समर्थन में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, ईडी की पूछताछ व लाठीचार्ज का विरोध किया
18-Jun-2022 3:34 PM
राहुल के समर्थन में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, ईडी की पूछताछ व लाठीचार्ज का विरोध किया

राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जून।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का विरोध कांग्रेस ने किया। एआईसीसी मुख्यालय के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ हुई लाठीचार्ज के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के मार्गदर्शन में धमतरी जिला के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्रीय संस्थान केंद्र सरकार अधीनस्थ कार्यालय पोस्ट ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी की गई। राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी को बीजेपी का तोता बताया।

प्रदर्शनकारियों ने ईडी पर मोदी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के अनुसार केंद्र के मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष व सत्ता के ताकत का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रूप से दबाव पूर्वक कार्यवाही करते हुए डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है, इसका विरोध करते हैं।

महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पिछले 3 दिनों से केंद्र सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है नेताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रही है। सत्य की इस लड़ाई के लिए सत्याग्रह शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिए केंद्र सरकार क्रूरता पूर्वक बल का प्रयोग कर रही है। इसकी हम निंदा करते हैंं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने कहा सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है। हम डरने वाले नहीं हैं कितना भी प्रयास करके देख लें जीत तो सत्य की होगी।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, घनश्याम साहू, मदन मोहन खंडेलवाल, बलवंत राव पवार, होरी लाल साहू, अरविंद दोषी, सलीम रोकडिया, विजय गोलछा, कविता बाबर, गुंजा साहू, हरमिंदर छाबड़ा, पार्षद गुड्डा पंडरिया, राजेश पांडे, लोकेश्वरी साहू, गणेश्वरी कॉमेडे, युवराज शर्मा, आशुतोष खरे, अंशु सोनी,  शास्त्री सोनवानी, सूरज गहरवाल, साहूकार ठाकुर, परस राम ध्रुव, नवलख राम साहू, राजेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट