धमतरी

ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर नाली में पलटी, मजदूर की मौत, चालक गंभीर
17-Jun-2022 5:09 PM
ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर नाली में पलटी, मजदूर की मौत, चालक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 जून।
बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर नाली में पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।
कुरूद पुलिस के मुताबिक बकली निवासी ईश्वर लाल अपने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04 डीए-7591 में ट्रॉली समेत गांव के मजदूर गुलाबचंद यादव, टीनेन्द्र साहू को लेकर ट्रैक्टर में मिट्टी लाने सिवनीकला जा रहा था। रास्ते में अनियंत्रित होकर सिवनीकला नहर नाली में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। गंभीर चोट आने पर टीनेन्द्र की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक ईश्वर लाल को गंभीर रूप से चोटें आई है, उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरूद में भर्ती कराया गया है। मजदूर गुलाबचंद यादव को चोटें नहीं आई है।
 पुलिस मौके पर पहुंच गई। राधेश्याम की रिपोर्ट पर पुलिस ने चालक ईश्वरलाल साहू के खिलाफ धारा 279, 304-ए, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया गया।

ट्रैक्टर रिवर्स करते चपेट में आई बच्ची की मौत
अस्पताल पुलिस के मुताबिक खपरी में बुधवार को नंदकुमार नेताम की बेटी ऐसमी नेताम (8) अपने चाचा तामेश्वर के घर जा रही थी। गांव के हरीश साहू अपने ट्रैक्टर को रिवर्स कर रहा था, जो अनियंत्रित होकर रामेश्वर के घर के तुलसी चौरा तक घुस गई और वहां खड़ी बच्ची एमसी नेताम दब गई। इस दुर्घटना में उसे गंभीर रूप से चोटें आई। परिजनों ने तत्काल उसे मसीही अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
नगरी में ट्रैक्टर ने आइसक्रीम ठेला को ठोकर मार दिया, जिससे व्यवसायी राकेश व रोशन बाल-बाल बच गए। ट्रैक्टर में लाइट नहीं था। दुर्घटना में ठेला व्यवसायी को काफी नुकसान पहुंचा है।
 


अन्य पोस्ट