धमतरी

सिहावा विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसियों का मौन धरना-प्रदर्शन
17-Jun-2022 4:56 PM
सिहावा विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसियों का मौन धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जून।
केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के दुरुपयोग एवं एआईसीसी मुख्यालय के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ हुई लाठीचार्ज के विरोध में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, बेलरगांव एवं कुकरेल के कार्यकर्ताओं ने आज केंद्रीय संस्थान (केंद्र सरकार अधीनस्थ कार्यालय) पोस्ट ऑफिस नगरी के सामने काली पट्टी बांध कर मौन धरना प्रदर्शन कर भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगरी चंद्रकात कौशिक को सौंपा।
उक्त अवसर पर पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण भूषण साहू,कैलाश नाथ प्रजापति,अखिलेश दुबे,विधायक प्रतिनिधि द्वय रुद्रप्रताप नाग,अख्तर खान,कृष्ण कुमार कश्यप,आसकरण पटेल, सुरेश कोर्राम नगरी,टिकेश्वर ध्रुव,जावेद मेमन, महेंद्र धेनुसेवक, रामसिंह पटेल, हरिक लाल समुंद,राजेंद्र पुजारी, दुर्गेश समुंद, सहदेव शेष,छबि लाल सिन्हा,सलमान खान, मुनेंद्र ध्रुव एवं क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं युवा साथी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट