धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 17 जून। राजीव युवा मितान क्लब के बैनर तले ग्राम सेमरा बी में स्वास्थ्य विभाग कुरुद द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
विकासखंड कुरूद के सेमरा के शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में 132 लोगो का स्वास्थ्य गत परीक्षण, स्क्रीनिंग एवम उपचार किया गया।
123 लोगों की रक्तचाप, मधुमेह की स्क्रीनिंग की गई, 27 लोगों की दाँत का परीक्षण किया गया। साथ ही 15 लोगो ने रक्तदान किया।
बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने आयोजन के उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज की भागम भाग भरी जिंदगी में हमारा दिनचर्या अव्यवस्थित हो गए है। खानपान रहन सहन संतुलित नही होने से रोगप्रतिरोधक क्षमता में कमी आ गई है,मानसिक तनाव के कारण लोग अल्पायु में ही मृत्यू को प्राप्त हो रहे है। इससे बचने के लिए हमे अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करके,संतुलित भोजन, स्वस्थ व्यवहारों पैदल चलना ,योगा व्ययाम को अपनाकर साथ ही समय समय पर अपनी शारीरिक स्क्रीनिंग करवाकर स्वास्थ के प्रति जागरूक बना जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अभी 1000 की जनसंख्या में 370 लोगो को बीपी सुगर संभावित हो सकते है, स्क्रीनिंग नहीं कराने से गंभीर स्वास्थ्य गत परिणाम आते है।
कुरुद विकास खण्ड के 41 में से 31 सीएसएच को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उन्नयन करके सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की पदस्थापना हुई है। जिनके द्वारा 12 प्रकार की सेवाएं संचालित की जाती है और टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीज का स्क्रीनिंग कर उच्च संस्था के विषय विशेषज्ञों द्वारा उपचार भी प्राप्त किया जाता है। शिविर का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष कांती सोनवानी, सदस्य तारिणी चन्द्राकर, राजकुमारी दीवान,भरत नाहर, मोती लाल सिन्हा आदि कांग्रेसी नेताओं ने किया। इस मौके पर राजेन्द्र साहू, दिनेश सिन्हा, दुर्गा सिन्हा, रोहित पांडेय ,यतीस सिन्हा चंदन सेन, लोकेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।


