धमतरी

सिहावा विधायक ने सोनामगर पुल का किया लोकार्पण
16-Jun-2022 4:02 PM
सिहावा विधायक ने सोनामगर पुल का किया लोकार्पण

पिछली बारिश में ढह गया था, ग्रामीणों की मांग पर नया बना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 जून।
सिहावा विधायक ने सोनामगर पुल का लोकार्पण किया। ज्ञात हो कि इस मार्ग पर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ओडिशा एवं आंध्रप्रदेश के वाहनों का आवागमन होता है।
ज्ञात हो कि सोनामागर छिपलीपारा में पिछले वर्षाकाल में पुल ध्वस्त हो गया था। ग्रामीणों ने मांग की कि पुल शीघ्र बनना चाहिए। आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती है, हमें रास्ता परिवर्तन कर देउरपारा होकर या बड़ी गाड़ी को सांकरा उमरगांव से हो कर जाना पड़ रहा है। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने शीघ्र ही इस पुल के बारे में चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू से चर्चा किए और शीघ्र ही इसकी घोषणा हुई। तत्पश्चात निविदा आमंत्रित किया, गया आज यह पुल बनकर तैयार हो गया। जिसका लोकार्पण क्षेत्र के विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

कार्यक्रम में छिपलीपारा सरपंच शारदा ध्रुव, लखन लाल ध्रुव,भूषण साहू ,रामभरोसा साहू,अंजोर सिंह निषाद, रूद्र प्रताप नाग ,भानेन्द्र ठाकुर,रवि ठाकुर,कमलेश मिश्रा, शकुंतला ठाकुर,विमला नेताम,दुर्गेश नंदिनी साहू,अनुसुइया साहू,छबि ठाकुर,टेश्वर ध्रुव,आसिफ खान ,अमृत नाग ,अयूब खान,राम सिंह पटेल,जितेंद्र ध्रुव,टिकेश्वर ध्रुव,सचिन भंसाली, किशन गजेंद्र ,भरत लहरे, महेंद्र धेनु सेवक , भूपेंद्र ठाकुर,प्रदीप सोन, हरीश साहू एवं लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री पैकरा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट