धमतरी

17.09 लाख से बनेगी सडक़ महापौर ने किया भूमिपूजन
16-Jun-2022 3:00 PM
17.09 लाख से बनेगी सडक़ महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जून।
सुंदरगंज वार्ड में सीसी रोड का निर्माण 17 लाख 9 हजार की लागत से होगा। आज सुबह महापौर विजय देवांगन ने इसका भूमिपूजन किया।
यह सडक़ सुंदरगंज वार्ड में एनएच-30 से बनना शुरू होगा। सीसी रोड निर्माण सहित वार्ड के विभिन्न मांगों को वार्ड वासियों ने महापौर के समक्ष रखा। वार्ड वासियों की मांगों पर महापौर विजय देवांगन ने स्वीकृति देने से हुए सीसी रोड (लागत 17.09 लाख) का भूमिपूजन किया।

इस दौरान राजेश पदमवार, कमलेश ठाकुर, मनीष साहू, लक्ष्मण साहू, केजाबाई ध्रुव, सूर्य प्रकाश नेताम, बीपुल हालदार, जीवन लाल कुंजाम, लाखुराम मरकाम, तरुण कुंजाम, संतोष मंडावी, नीलकमल साहू, डेमिन धनकर, राकेश साहू, लक्ष्मण नेताम सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट