धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जून। कलेक्टर पीएस एल्मा ने बुधवार को गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। सक्रिय गौठानों को और बेहतर करने तथा निष्क्रिय गोठानों को भी सक्रिय करते हुए उन पर विशेष ध्यान देने करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गोठानों की गुणवत्ता के आधार पर नोडल अधिकारियों से ग्रेडिंग कराने, रोजगार वाले कामों को तेज करने तथा आगामी रोका छेंका अभियान को कारगर बनाने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया।
बैठक में बताया गया कि गोठानों से अब तक 73 प्रतिशत खाद बेचा जा चुका है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी गोठानों को सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जितने सक्रिय गोठान हैं उन्हें और बेहतर बनाते हुए जहां औसत गोबर की खरीदी नहीं हो रही है और कम्पोस्ट खाद का निर्माण समुचित मात्रा में नहीं हो रहा है, उन गोठानों पर विशेष तौर पर ध्यान करने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने गौठान में बहुआयामी गतिविधियों की भी जानकारी लेकर बेहतर रणनीति के साथ कार्य करने के लिए कहा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया ने ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के गोठानों में खरीदी तेज करने और नए गोठान को सक्रिय करने के बजाय मौजूदा गौठानों को ही श्रेष्ठ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अगले 15 दिनों में निगम क्षेत्र के दोनों गौठान में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और खपत के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए।
3.43 लाख क्विंटल गोबर खरीदा गया
उप संचालक कृषि ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत जिले में कुल 269 सक्रिय गौठान हैं जिनमें 262 ग्रामीण क्षेत्र में अब 7 शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। दोनों क्षेत्रों में स्थित गौठान की जानकारी देते हुए बताया कि योजना की शुरुआत से 6 जून की स्थिति में 3.43 लाख क्विंटल गोबर खरीदा गया है जिसमें से 65 हजार 645 क्विंटल वर्मी खाद तैयार कर उसमें से 73 प्रतिशत वर्मी खाद बेचा जा चुका है, जबकि 17 हजार 647 क्विंटल खाद अभी गौठानों में शेष है। इसके अलावा उन्होंने सुपर कम्पोस्ट की भी जानकारी बैठक में दी।


