धमतरी
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 जून। ग्राम संपर्क अभियान के तहत पूरे कुरुद विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा गांव-गांव में जनसभा और सर्वे कराया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम हसदा, करेली, डमकाडीह, में संपर्क अभियान चलाया गया।
आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तेजेंद्र तोडक़र ने बताया कि हम कुरुद विधानसभा क्षेत्र को प्राथमिकता पर लेकर लगातार गांवों का सघन दौरा कर रहे हैं। प्रत्येक गांव में बैठक लेकर ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी पार्टी की फ्री बिजली, फ्री पानी, शानदार सरकारी स्कूल, मुफ्त इलाज व दिल्ली सरकार द्वारा 2500 बुजुर्गों को दिये जाने वाले पेंशन स्कीम के बारे में बताया जा रहा है। जिससे लोग काफी प्रभावित हो पार्टी से जुड़ रहे है। वर्तमान में लोग भाजपा कांग्रेस की राजनीति से तंग आ चुके हैं जिस गांव में जाते हैं वहां लोग बिजली कटौती, बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों को कम पेंशन मिलना ऐसी शिकायत लेकर हमसे मिल रहे हैं।
इस मौके पर पूरन निषाद भूषण साहू, विजय साहू, मुकेश पाटकर, धन्नू ध्रुव आदि उपस्थित थे ।


