धमतरी

ओवरटेक कर बस ने कार को मारी टक्कर, सामने चल रही ट्रक से टकराकर पलटी
03-Jun-2022 2:46 PM
ओवरटेक कर बस ने कार को मारी टक्कर, सामने चल रही ट्रक से टकराकर पलटी

ड्राइवर-मालिक सुरक्षित, बस जब्त, हाईवे पर गागरा पुल पर हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 जून।
नेशनल हाईवे पर गागरा पुल पर गुरुवार शाम 5.30 बजे फिर से गंभीर सडक़ दुर्घटना टल गई। एक लग्जरी बस ओवरटेक कर आगे बढऩे की कोशिश में सामने चल रही कार को टक्कर मार दिया। हादसे के बाद कार सामने चल रही ट्रक से टकराकर पलट गई। कार ड्राइवर व मालिक दोनों सुरक्षित है।

यह हादसा गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे के हुआ है। ट्रैफिक में पदस्थ एएसआई उमेश शुक्ला ने बताया कि धमतरी निवासी अशोक पारख नाम का व्यापारी अपनी कार सीजी 04 एलक्यू 0506 में रायपुर से धमतरी लौट रहा था। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। संबलपुर स्थित गागरा पुल के ठीक उपर रायपुर से धमतरी आ रही बस ने ओवरटेक किया। अचानक सामने कार आई तो बस ड्राइवर हड़बड़ा गया और कार को जोरदार टक्कर मार दिया। कार बेकाबू हो गई और सामने चल रही ट्रक के पीछे हिस्से में जाकर घुस गई। ट्रक ड्राइवर ने भी ब्रेक मारी। इसके बाद कार उछलकर पुल के ऊपर ही पलटी।

कार ड्राइवर-मालिक सुरक्षित बाहर निकले
हादसे के बाद कार ड्राइवर व मालिक अजय पारख अंदर फंस गया। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक दोनों कार सवारों को खरोंच तक नहीं आई। इधर बस घटना के बाद फरार हो गया। इसकी सूचना तुरंत ट्रैफिक डीएसपी मणिशंकर चंद्रा को दी गई। उन्होंने गाड़ी जब्ती कराई। पुल के उपर हादसे होने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी। पुलिस अधिकारी, जवानों ने यातायात दुरुस्त किया।

बस सवार यात्रियों को दूसरी बस में बिठाया, गाड़ी जब्त
पुलिस ने बस को धमतरी के बस स्टैंड लेकर आए। जहां बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कराया गया। इसके बाद पुलिस बस जब्त कर अर्जुनी थाने लाकर खड़ी कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बस में सवार किसी भी यात्रियों को चोट या खरोंच नहीं आई है।
 


अन्य पोस्ट