धमतरी

साफ-सुथरी पुलिसिंग करें, काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
03-Jun-2022 2:44 PM
साफ-सुथरी पुलिसिंग करें, काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

एसपी ने ली थानेदारों की क्लास, अपराध रोकने दिए सख्त निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 जून।
एसपी प्रशांत ठाकुर ने गुरुवार को थानेदारों की बैठक ली। उन्होंने अनसुलझे अपराधों की सूची देखकर अफसरों को फटकार लगाई। सख्त हिदायत दी कि साफ-सुथरी पुलिसिंग करें। काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। नए थानेदारों को बेहतर तरीके से काम करने की नसीहत दी है। एसडीओपी, डीएसपी को थानों की निगरानी करने निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई इस बैठक में लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने कहा। अपराध कम करने के उद्देश्य से सभी थानेदारों व अन्य अफसरों को निर्देश दिए। थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

 महिला संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए निर्देशों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के कड़े निर्देश दिए।

सीसीटीवी बढ़ाने व्यापारी, सामाजिक संस्थाओं से मिलने के निर्देश
एसपी ने न्यायालय द्वारा जारी समंस-वारंट की तामिली एवं न्यायालयीन कार्यों को पूर्ण जवाबदेही के साथ समय अवधि में निराकरण करने कहा है। सामाजिक संस्थानों, व्यापारियों एवं नागरिकों से संपर्क कर। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। गुम नाबालिकों का पता कर उन्हें ढूंढकर लाने, जमीन संबंधी विवादों में दोनों पक्षों पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने कहा है।

एसपी ने थानेदारों व अन्य अफसरों की बैठक करीब 4 घंटे ली। इस दौरान नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह, डीएसपी अजाक रागिनी मिश्रा, सारिका वैद्य, नक्सल ऑपरेशन डीएसपी आरके मिश्रा, रक्षित निरीक्षक के देवराजू, शिकायत प्रभारी सत्यकला रामटेके, टीआई विनोद कतलम, सूबेदार रेवती वर्मा सहित जिले के सभी थानेदार, डीएसबी प्रभारी, सायबर प्रभारी, महिला सेल प्रभारी व अन्य अफसर मौजूद थे।

अफसरों को मिले निर्देश

  • वीवीआईपी, वीआईपी मूवमेंट के पहले थाना, चौकी प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने कहा।
  •  महिला व बच्चों संबंधी शिकायत व रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करें। लापरवाही नहीं बरती जाए।
  • थानों में लंबित अपराध, शिकायत, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ दर्ज अपराध की समीक्षा कर निराकरण किया जाए।
  •  अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने सूचना तंत्र बढ़ाए। गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाए।
  • लूट, चोरी, धोखाधड़ी जैसे अपराध रोकने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। रात की गस्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाए। बदमाशों पर सख्त कार्रवाई हो।
  • सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में गांजा व शराब की अवैध आवाजाही पर रोक लगाएं।
  • सामुदायिक पुलिसिंग पर ध्यान केंद्रित कर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, यातायात नियम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने कहा।
  • अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किया जाए।

अन्य पोस्ट