धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 जून। नगर पंचायत नगरी में दीपक को अनुकम्पा नियुक्ति मिली।
नगर पंचायत नगरी में कार्यरत स्व. नरेन्द्र कुमार साहू सहायक ग्रेड 03 के निधन उपरांत उनके भाई दीपक कुमार साहू के अनुकम्पा आवेदन पर 02 माह के भीतर नगर पंचायत नगरी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 31 मई को नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष कक्ष में योग्यता अनुसार भृत्य पद पर अनुकम्पा नियुक्ति आदेश नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष आराधना नागेंद्र शुक्ला के हाथों प्रदान किया गया।
अनुकम्पा नियुक्ति की त्वरित कार्यवाही में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष अजय नाहटा, सभापति, समस्त पार्षदों एल्डरमेन की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहेंद्र साहू, सभापति सुनील निर्मलकर, भूपेंद्र साहू,अश्वनी निषाद, उपभियंता झनक लाल उईके, लेखापाल विनय शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू, सहायक ग्रेड 3 राजेंद्र साहू, भूपेन्द्र कौशल, हरीश सोम, नीलकंठ साहू, खिलेश्वर साहू, ईश्वर, कुलदीप, भेष निषाद सहित नगर पंचायत नगरी के कर्मचारी गण उपस्थित थे।
अनुकम्पा नियुक्ति आदेश मिलने पर दीपक ने सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित कर आशीर्वाद लिया।


