धमतरी
धमतरी, 1 जून। जिले में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने के लिए एसपी प्रशांत ठाकुर नित नए प्रयोग कर रहे हैं। मंगलवार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसपी ने जिले के 2 थानेदार और एक एसआई का तबादला कर दिया है। इसमें कोतवाली थाना में पदस्थ थानेदार भुनेश्वर नाग का तबादला नगरी कर दिया है। उनके बदले कोतवाली में पुलिस लाइन में पदस्थ शेर सिंह बंधे को पदस्थ किया है। सिहावा थाना में एसआई के रूप में पदस्थ गैंदलाल साहू को खल्लारी थाना प्रभारी बनाया है।
नए टीआई शेरसिंह बंदे ने मंगलवार को सिटी कोतवाली में प्रभार लिया। वे महासमुंद सिटी कोतवाली में लगातार 2 साल टीआई रहे है। उन्होंने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर जैसे जिले में सेवाएं दी है। सर्विस को 24 साल हो गए, जबकि 15 साल से निरीक्षक है। उन्होंने कहा कि कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है। अपराध रोकने की हर संभव कोशिश होगी। कम्युनिटी पुलिसिंग पर काम करेंगे। बीट सिस्टम लागू होगा। एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिस बीट के प्रभारी होंगे, उनका दीवार पर नाम, नंबर दर्ज होगा। पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी।


