धमतरी

कर्मचारी फेडरेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
31-May-2022 3:52 PM
कर्मचारी फेडरेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

34 फीसदी मंहगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 मई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई नगरी ने फेडरेशन के प्रांतीय आह्वानपर दो सूत्रीय मांग- केंद्र के समान 34 फीसदी महंगाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने को लेकर चरणबद्ध हड़ताल के प्रथम चरण में 30 मई सोमवार को मुख्य सचिव के नाम चंद्रकांत कौशिक अनुविभागीयअधिकारी राजस्व नगरी को ज्ञापन सौंपा है।

इस मांग पत्र के माध्यम से शासन को एक माह में मांग पूरी नही करने पर 30 जून को राजधानी में जंगी प्रदर्शन ,महारैली फिर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की नोटिस दी गई है।
इस मौके पर फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ,कोषाध्यक्ष एवं शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार बोर्झा,पटवारी संघ अध्यक्ष सुरेंद्र ध्रुव, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी अधिकारी संघ जिला अध्यक्ष बी पी चंद्रा ,कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष रमेश भरेवां, कृषि विकास विस्तार अधिकारी संघ अध्यक्ष आरआर नेताम, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष कोमलू राम नेताम, लोकेश्वर गंजीर, राजेश कश्यप, रोहित कुमार, शम्भू नेताम, जवाहर साहू, मोहरलाल पटेल, देव प्रकाश ताम्रकार, चन्द्रहास शांडिल्य, सुरेन्द्र नेताम,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट