धमतरी
सुधार की मांग लेकर ग्रामीणों का कलेक्टोरेट में प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 मई। सिंचाई नहर सुधार की मांग लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया। बाजार कुर्रीडीह व्यपवर्तन सिंचाई नहर सुधार कार्य की स्वीकृति देने की मांग रखी। साथ ही किसानों को इसका बड़ा लाभ होगा।
नगरी ब्लॉक के ग्राम बाजार कुर्रीडीह के ग्रामीणों ने बताया कि बाजार कुर्रीडीह एवं बरबांधा के किसानों के लिए व्यपवर्तन सिंचाई नहर जीवनदायिनी है, लेकिन आज यह जीर्ण शीर्ण हो गया है। सालों से इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन नतीजा सिफर रहा। किसान संतोष कुमार, चैतराम, सुमित्रा बाई यादव, बनवासी ने बताया कि व्यपवर्तन सिंचाई नहर नाली दायी पट की लंबाई 1725 मीटर एवं बायीं तट की लंबाई 1550 मीटर है। इससे किसानों को करीब 5 सौ एकड़ खेतों में सिंचाई होती है।
मेढ़ बंधान कई जगह से क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों के मुताबिक वर्तमान में बेड लेवल एवं मेढ़ बंधान जगह-जगह से टूट-फूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पानी रिसकर नदी-नालों में व्यर्थ बह जाता है। किसानों के खेतों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता। इसका दुष्परिणाम यह होता कि ऐन सिंचाई के समय पानी नहीं मिल पाता और फसल सूख जाता है। किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
किसान कांग्रेस जोन कुकरेल के अध्यक्ष चन्द्रबली कुंजाम, गजेन्द्र कुमार, घनश्याम सलाम ने बताया कि लीलर व्यपवर्तन से पीपरछेड़ी के साथ सिरौदकला एवं जोगीडीह के किसानों को भी सिंचाई सुविधा मिलती है। लेकिन नहर नाली क्षतिग्रस्त होने से बीते खरीफ सीजन में पानी की कमी के कारण बहुत से किसानों को सिंचाई सुविधा से वंचित होना पड़ा था। किसानों के हित में जल्द इसकी मरम्मत किया जाए।
किसानों की बात को कलेक्टर ने लिया गंभीर
लीलर व्यपवर्तन डेम से सिंचाई नहर नाली से करीब 7 किमी की दूरी तक सिंचाई सुविधा मिलती है, जिससे वे वंचित है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में रामकुमार, मुकेश, लोकेश्वरी, डोमेश्वर, लीलाराम, राजेन्द्र कुमार, गजानंद मरकाम, तुलसीराम मौजूद रहे।


