धमतरी
ईशु- 81वीं, प्रखर- 102वीं और पूजा- 199वीं रैंक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 मई। धमतरी जिले के 3 अभ्यर्थियों का यूपीएससी में चयन हुआ है, इनमें ईशु अग्रवाल, प्रखर चंद्राकर और पूजा साहू शामिल हैं। ईशु अग्रवाल का यूपीएससी में 81वां रैंक, प्रखर चंद्राकर का 102वां रैंक और पूजा साहू का 199 वां रैंक आया है।

खास बात यह कि यूपीएससी में सफलता के लिए इन युवाओं ने दिल्ली या अन्य किसी बड़े शहर में जाकर कोचिंग करने के बाद ही परीक्षा देने का प्रयास नहीं किया, बल्कि खुद ही अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर इसमें सफलता हासिल की है।

बचपन से ही ईशु का था सपना
शांति कॉलोनी निवासी विजय अग्रवाल, माता सविता अग्रवाल (कंछल) के बेटे ईशु अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 3 साल तक आईएएस की तैयारी में लगा रहा। ईशु अग्रवाल ने यूपीएससी में 81वां स्थान पाकर शहर को गौरवान्वित किया।
ईशु अग्रवाल ने चर्चा करते हुए कहा कि मेरा बचपन का सपना था कि आईएएस बनकर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आऊं। यह सपना लगन के साथ पढ़ाई करने से पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि जब वह 8वीं कक्षा के छात्र थे, तब सामान्य ज्ञान की परीक्षा के दौरान तत्कालीन कलेक्टर टीसी महावर, कलेक्टर आरपीएस त्यागी से प्रेरणा मिली थी। ईशु अग्रवाल ने सेल्फ स्टडी के साथ-साथ ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से आईएएस की तैयारी की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि घर में पढ़ाई के प्रति उन्हें हमेशा मार्गदर्शन और अच्छा माहौल देते रहे हैं।

पिता कलेक्टोरेट में पर्यवेक्षक, अब बेटा बनेगा कलेक्टर
पंचवटी कॉलोनी निवासी एवं जिला कलेक्ट्रेट में इलेक्शन सुपरवाईजर ओमप्रकाश चंद्राकर के पुत्र प्रखर चंद्राकर ने 102 रैंक हासिल की है। प्रखर शुरू से ही मेधावी छात्र रहे। 12वीं तक की शिक्षा मॉडल इंग्लिश स्कूल से पूरी करने के बाद एनआईटी रायपुर से बीटेक की डिग्री हासिल कर गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। एनटीपीसी में बतौर इंजीनियर के पद पर सर्विस की शुरुआत करते हुए आईईएस की परीक्षा दी, जिसमें सफलता मिलने के बाद उनका चयन रेलवे में सहायक अभियंता के रूप में उनकी नियुक्ति संबलपुर ओडिशा में हुई।
स्कूली शिक्षा से ही प्रखर के मन में आईएएस अफसर बनने की तमन्ना थी, एक वर्ष पहले यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें सफलता नहीं मिलने पर फिर से तैयारी कर यूपीएससी की परीक्षा दी। इस बार ऑल इंडिया रैंक में 102 व स्थान प्राप्त किया है। प्रखर की माता चंपा चंद्राकर माध्यमिक शाला हटकेशर में प्रधान पाठिका है।

सोशल मीडिया से दूर रहकर पूजा ने की तैयारी
पूजा साहू ने बताया कि केसीपीएस से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रायपुर एनआईटी में बायोमेडिकल से इंजीनियरिंग करते ही वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने लगी। दो बार में सफलता नहीं मिलने पर तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है। अभी उनका 199वां रैंक आया है। आईएएस, आईपीएस जो भी मिल जाए, वह जरूर लेकर लोगों की सेवा करना चाहेंगी। पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मां मगरलोड में शिक्षिका हैं।
पिता एनआर साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटी का इस तरीके से सफलता प्राप्त करना बड़े गौरव की बात है, वह शुरू से ही प्रतिभाशाली रही है।


