धमतरी

शहर के 2 केंद्रों में हुई पीपीटी की परीक्षा, 819 पंजीकृत में 563 उपस्थित, 256 अनुपस्थित
29-May-2022 6:04 PM
शहर के 2 केंद्रों में हुई पीपीटी की परीक्षा, 819 पंजीकृत में 563 उपस्थित, 256 अनुपस्थित

धमतरी, 29 मई। व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने रविवार को प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) की परीक्षा लिया। यह परीक्षा शहर के 2 केंद्रों में एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक हुई। परीक्षा के लिए 819 पंजीकृत थे, जिनमें से 563 उपस्थित व 256 अनुपस्थित रहे। रविवार को सुबह 8.30 बजे से परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। 9.15 बजे के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र से लौटना पड़ा। केंद्र में प्रवेश करने के लिए मूल दस्तावेज (फोटो युक्त पहचान पत्र) दिखाना पड़ा। इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित मोबाइल पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी।

 


अन्य पोस्ट