धमतरी

भगवान विश्वकर्मा ने पूरे दुनिया का ढांचा तैयार किया-डॉ.लक्ष्मी
29-May-2022 5:43 PM
भगवान विश्वकर्मा ने पूरे दुनिया का ढांचा तैयार किया-डॉ.लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 मई। 
ग्राम पंचायत दुगली के बहारराय में एक दिवसीय विश्वकर्मा समाज का जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव उपस्थित हुई।

विधायक डॉ.लक्ष्मी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा हिन्दू धर्म मानव विकास को धार्मिक व्यवस्था के रूप में जीवन से जोडऩे के लिए विभिन्न अवतारों का विधान मिलता है, इन्ही अवतारों में से एक भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का इंजीनियर माना गया है। इसका मतलब यह है कि पूरी दुनिया का ढांचा उन्होंने ही तैयार किया है वे ही प्रथम अविष्कारक थे।

भगवान विश्वकर्मा ने मानव को सुख सुविधा प्रदान करने के लिए अनेक यंत्रों व शक्ति संपन्न भौतिक साधनों का निर्माण किया इन्ही साधनों द्वारा मानव समाज भौतिक सुख प्राप्त करता रहा है।

विधायक ने विश्वकर्मा समाज के लोगो को नशा से दूर रहने की सलाह दी तथा अपने बच्चों को उच्च स्तरीय पढ़ाई करवाने के बारे में समझाया यह कोई जरूरी नहीं है कि हम पढ़ लिख लिए है तो हमे सरकारी नौकरी करना है या हमें नौकरी नहीं मिल रही है, पढ़ाई करने के बाद रोजगार के रास्ता अपने आप खुल जाता है और व्यक्ति अपने जीवन जीने का ढंग सीख जाता है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुगली सरपंच रामकुंवर मंडावी, कोलियारी सरपंच तुलसी राम मंडावी, भूषण साहू, रुद्रप्रताप नाग, अनुपवत्ती, सविता सोन, सुरेंद्र राज ध्रुव, एवं विश्वकर्मा समाज के केशवरा, गिरधर लाल, रामचरण, नंदकुमार, गिरवर, मन्नू लाल, जोहतराम, कार्तिक राम, वीरसिंह, भागवत, अजीत कुमार, रामेश्वरी, बिंदा, सुमित्रा, उमा, लता, कविता, उषा उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट