धमतरी
एक को पुल के नीचे फेंका, दूसरे को महानदी में दफनाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 मई। सिहावा के सोनामगर पुल के नीचे 25 मई को देर-रात लाश मिली थी। इसके हत्यारे गिरफ्तार हो गए। पूछताछ हुई तो दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों ने भांडाफोड़ किया कि 3 दोस्तों ने 2 युवकों का गला रेत कर हत्या की थी। एक को पुल के नीचे फेंककर छिपाया व दूसरे को बाइक से 75 किमी दूर लाकर महानदी में दफना दिया। इस जघन्य हत्याकांड को 1300 रुपए के लिए किया गया।
चोरी की बात को लेकर कर रहे थे ब्लैकमेल
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक युगल किशोर देवांगन उर्फ छोटू व तरूण यादव छोटी-मोटी चोरी किया करते थे। इनके खिलाफ चारामा में अपराध भी दर्ज है। तीनों को इसी तरह के गैर कानूनी काम में संलिप्त बताया जा रहा है। महीने भर पहले हत्यारे इमामुद्दीन, नूतन व दयाशंकर ने मिलकर चोरी की थी। बंटवारा नहीं हुआ था। जानकारी तरुण व छोटू को थी। दोनों ने उक्त तीनों की जानकारी पुलिस को देने दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इसके चलते तीनों ने उन्हें रास्ते से हटाने हत्या की साजिश रची।
पहले शराब पिलाई फिर कर दी हत्या
मृतक तरूण व छोटू को पहले तीनों इमामुद्दीन खान, नूतन ध्रुव व दयाशंकर तिवारी (तीनों आरोपियों की उम्र 26 से 30 साल) ने शराब पिलाई। इसके बाद उनके गुप्तांग में कई बार वार किया। फिर चाकू से तरूण के शरीर पर एक-एक कर 8 वार किए। युगल किशोर उर्फ छोटू देवांगन की गला रेतकर हत्या की। तरुण यादव के शव को बाइक पर रखकर सोनामगर पुल के पास ले गए। ऊपर से फेंका, फिर शव को छिपाने पुल के नीचे पिलर के पास घसीटते ले गए। यहां पर आरोपी इमामुद्दीन रुक गया।
दयाशंकर व नूतन युगल किशोर की लाश को बाइक से 75 किमी दूर नरहरपुर, कुकरेल होते रात 1 बजे कोलियारी-खरेंगा रोड पर अमेठी के पास लेकर आए। कोलियारी स्थित अमेठी के पास मृतक के कपड़े निकालकर फेंक दिए। इसके बाद लाश को महानदी में 200 मीटर दूर ले जाकर रेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। दोनों आरोपी घर चारामा लौट गए। सोनामगर पुल के पास रुक इमामुद्दीन भी घर चला गया।
दफनाया शव निकाला
एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार कुणाल सरवैया कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे। लाश को रेत से निकाला गया। गर्म रेत होने की वजह से लाश गलने लगी थी। लाश से बदबू आना शुरू हो गई थी। मृतक युगल किशोर उर्फ छोटू देवांगन के परिजन आए हुए थे।
घटना स्थल पर डीएसपी रागिनी मिश्रा, नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह, अर्जुनी टीआई गगन वाजपेयी, सिहावा प्रभारी जीएल साहू, बोराई प्रभारी युगल किशोर नाग, नगरी प्रभारी एनआर साहू सहित साइबर टीम मौजूद रही।



