धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 मई। आदिवासी समाज की एक नाबालिग कन्या के लापता होने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी को आदिवासी समाज द्वारा गुरूवार को शीघ्र कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि आदिवासी समाज के गांव की एक नाबालिग कन्या 13 मई से दुर्गा चौक नगरी के एक परिजन के घर से दुकान जाने के नाम से निकली थी जो आज तक घर वापस नहीं लौटी। लडक़ी के परिजनों ने सभी रिश्तेदारों के घर खोज ख़बर की। कहीं भी पता नहीं चला,तब जाकर 15 मई को नगरी थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लेकिन लडक़ी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। समाज में आक्रोश फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग आदिवासी समाज द्वारा की गई है।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव,आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल,गोंडवाना समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम जिला पंचायत के सभापति मनोज कुमार साक्षी,नगर पंचायत नगरी के एल्डरमैन नरेश छेदैहा,लोकेश मरकाम, बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे।


