धमतरी

मुक्तिधाम और स्वागत द्वार का भूमिपूजन
27-May-2022 3:48 PM
मुक्तिधाम और स्वागत द्वार का भूमिपूजन

नगरी, 27 मई। ब्लॉक मुख्यालय नगरी से लगे ग्राम छिपली में महानदी के किनारे  केशव प्रसाद सोम एवं सोम परिवार द्वारा मुक्तिधाम के लिए 10 डिसमिल भूमि दान किया गया है जहां पर मुक्ति धाम निर्माण साथ ही ग्राम के प्रवेश द्वार हनुमान मंदिर के पास भव्य स्वागत द्वार निर्माण किया जाना है। जिसका भूमिपूजन ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों एवं पंचायत पदाधिकारी गणों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छिपली के सरपंच संत नेताम , ग्राम पटेल मनहरण लाल साहू , जनपद सभापति मन्नू यादव भूषण साहू, हृदय साहू, गुरु प्रसाद साहू,पंचायत सचिव मदन सेन,गणेश नागर्ची, शेषनारायण देव,त्रिभुवन बिसेन, उपसरपंच राधा बाई ध्रुव, तुलसी राम साहू, उभेलाल नवरंग , गोविंद सोम जी, नकुल राम सोम जी, दानू पोटाई,तोषण कश्यप, यतींद्र ध्रुव,  पुष्पा यादव, देवयानी शर्मा, लक्ष्मी बोरघरिया, रूखमणी कोशरे, मोहनी ध्रुव, तिलक राम देव, खेमराज साहू,एकेश नागर्ची साहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट