धमतरी
नगरी, 27 मई। वैश्विक मूल्य नीति के कारण लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य में लगातार बढ़ोत्तरी होने से आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनहितैषी विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार की कैबिनेट के द्वारा पेट्रोल-डीजल की एक्साइज डयूटी कम करने के कारण पेट्रोल की दर में 9.50 एवं डीजल की दर मे 7 की कटौती की गई। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी बढ़ाई गई है।
भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मौर्यध्वज सेन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस साहसिक एवं जनहितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन केन्द्र सरकार द्वारा आम जनता को उनकी जरूरत की सभी मांगों को ध्यान मे रखकर पूर्व में भी उत्पाद शुल्क में कमी की गई थी।
सामाजिक सहित सभी क्षेत्रों में निरंतर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता को लाभ पहुंचाने एवं महंगाई से राहत दिलाने के लिए अनेक निर्णय लेते आ रहे हैं।


