धमतरी

बाइक व टीवी चुराने 2 शातिर चोर गिरफ्तार
21-May-2022 3:51 PM
बाइक व टीवी चुराने 2 शातिर चोर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 21 मई।
चोरी के अलग-अलग मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक ने टीवी तथा चावल चुराया है, वहीं दूसरे ने बाइक की चोरी की है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक अधारी नवागांव वार्ड निवासी प्रार्थी परवेज अशरफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्टेशनपारा के उसके मकान में रखे एक टीवी और 60 किलो चावल चोरी हो गई। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर दीपक साहू उर्फ भुरू उर्फ बकरा को पकड़ा। पूछताछ पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया। उसके घर की तलाशी लेने पर टीवी और 10 किलो चावल जब्त किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

शहर के युवक ने अस्पताल से चुराई बाइक
एक अन्य घटना में पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पंडरीपानी (चारामा) निवासी पुनाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीते 14 मई को अपनी पत्नी की इलाज के लिए मसीही अस्पताल लाया था। अस्पताल के सामने मेडिकल स्टार्स के पास बाइक को खड़ी कर वह दवा लेने अंदर चला गया। वापस आया तो बाइक गायब था। आसपास ढूंढने के बाद भी जब बाइक नहीं मिला तो कोतवाली पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस संदेह के आधार पर मराठापारा निवासी तानाजी राव उर्फ मोनू (30) को गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट