धमतरी
महात्मा गांधी वार्ड, गोकुलपुर में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
19-May-2022 3:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 मई। शहर के महात्मा गांधी वार्ड और गोकुलपुर में अवैध प्लाटिंग के उद्देश्य से बनाए जा रहे अवैध सडक़ को हटाने की कार्रवाई राजस्व, नगर निवेश और निगम अमले द्वारा की गई।
बताया गया है कि अवैध प्लाटिंग एवं अप्राधिकृत विकास के संबंध में नगर पालिका अधिनियम के तहत अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद संयुक्त दल द्वारा सडक़ संरचना को हटाने की कार्रवाई की गई है। एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल, तहसीलदार केतन भोयर, एसडीओ नगर निगम एसआर सिन्हा और पटवारी इत्यादि मौजूद रहे।
बताया गया है कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


