धमतरी

शहर की 6 स्लम बस्तियों में खुलेगा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मिलेगी नि:शुल्क सुविधा
08-May-2022 3:33 PM
शहर की 6 स्लम बस्तियों में खुलेगा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मिलेगी नि:शुल्क सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 मई।
नगरीय निकायों के स्लम बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में यहां काम शुरू कर दिया गया है। शहरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अधिकारी डा. अनुराग गुप्ता के मुताबिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में एमबीबीएस डॉक्टरों की सेवाएं मिलेगी। यहां सारा जांच उपचार नि:शुल्क मिलेगा।

इसके पहले मरीजों को सस्ता और सुलभ दवाईयां मिले, इसके लिए भूपेश सरकार ने नगर निगम क्षेत्र में 2 जेनेरिक दवा दुकान खोला है। आमा तालाब इनडोर स्टेडियम परिसर तथा गुप्ता अस्पताल के सामने कंपलेक्स में यह मेडिकल संचालित हैं। मरीजों और सुविधा देने के लिए इनमें से गुप्ता अस्पताल के सामने स्थित जेनेरिक दवा दुकान को जिला अस्पताल के सामने रैन बसेरा में लाया जाएगा।

6 जगह शुरू होगा हमल क्लीनिक
शहर के जिन श्रमिक बाहुल्य वार्डों में यह मोहल्ला क्लिनिक खुलेगा, उसमें पहला नाम अधारी नवागांव का है। इसके अलावा टिकरापारा, हटकेशर, गोकुलपुर, बांसपारा और जोधापुर शामिल हैं। पहले चरण में इन 6 जगह पर मोहल्ला क्लिनिक खुलने के बाद दूसरे चरण में इतने ही क्लिनिक और खोले जाएंगे।

शहर में 2 से हुए 4 चलित वाहन
भूपेश सरकार ने धमतरी नगर निगम को 2 और चलित चिकित्सा वाहन की सौगात दी थी। इसे मिलाकर 5 नगर पंचायतों तथा निगम क्षेत्र के लिए अब तक कुल 4 चलित चिकित्सा वाहन हो गया हैं। अब राज्य सरकार ने दिल्ली की मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर यहां भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति दी है।

शासन से निर्देश मिलने के बाद निगम प्रशासन जगह का चयन कर इसकी तैयारी में जुट गया हैं। बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो महीने में यह मोहल्ला क्लिनिक शुरू हो जाएगा।


अन्य पोस्ट