धमतरी

पिकअप पलटी, मछली लूटने मची होड़
07-May-2022 12:37 PM
पिकअप पलटी, मछली लूटने मची होड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मई।
आज सुबह धमतरी की ओर से नगरी जा रही मछली से भरी पिकअप पलट गई, जिससे मछली लूटने लोगों में होड़ मच गई।

दुगली पुलिस के मुताबिक पिकअप क्रमांक सीजी सीजी 05 एडी 9425 में मछली भरी थी, जो धमतरी की ओर से नगरी जा रही थी। रास्ते में धमतरी-नगरी रोड पर दुगली के पास सुबह करीब 8 बजे गाड़ी का सॉफ्ट टूट गया। पिकअप पलटने के बाद गाड़ी में भरी मछली सडक़ और खेत में बिखर गई। हादसा होने की खबर से युवा, बच्चे, महिला बर्तन, थैले व प्लास्टिक की बोरी लेकर घटना स्थल आए। पहले तो पिकअप में भरी मछली बाहर निकाली, फिर गाड़ी को सीधा किया। इसके बाद सभी मछली पकडक़र ले गए।

 


अन्य पोस्ट