धमतरी
स्वास्थ्य मंत्री ने भीमा कोटेश्वर से मांगा आशीर्वाद, आवेदन देने मची रही होड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मई। जिले के 2 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलने और उन्हें आवेदन देने होड़ मची रही। उनके आगमन पर कुछ प्रमुख नेता गायब रहे। मंत्री के समर्थक देर-रात तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में डटे रहे। आज सुबह पत्रकारों से चर्चा की। मंत्री ने कहा कि धमतरी में दुखद स्थिति कि बरसों पुराने भवन में अस्पताल चल रही है। ट्रामा यूनिट खोलने पर विचार चल रहा है। सरकार की प्राथमिकता भी है।
शुक्रवार को शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से मंत्री सिंहदेव नगरी के डोंगरडुला पहुंचे। कोटाभर्री स्थित भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की। विधि विधान से कोटेश्वर महादेव का अभिषेक कर प्रदेशवासियों की प्रगति व खुशहाली की कामना की।
उन्होंने वैद्यराज संघ के सदस्यों से भेंट की। मंत्री ने कहा कि सदियों से लोग जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक औषधियों से उपचार कराते रहे हैं तथा प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है। शाम साढ़े 6 बजे धमतरी के रेस्ट हाउस पहुंचे।
समर्थकों ने पटाखे फोडक़र किया स्वागत
टीएस बाबा के समर्थकों ने खूब पटाखे फोड़े। फूल-मालाओं के साथ स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने उपस्थित लोगों से भेंट की। नगर निगम धमतरी के भाजपा पार्षद दल, बसपा, कर्मचारी संघों और अन्य लोगों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों और समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पंकज महावर, नीशु चंद्राकर, कविता बाबर सहित जिले के कई बड़े नेता मौजूद थे।


