धमतरी

बच्चों को कृमिनाशक दवाई खिलाकर अभियान शुरू
06-May-2022 3:26 PM
बच्चों को कृमिनाशक दवाई खिलाकर अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 मई।
जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 5 से 10 मई तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार में बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाकर की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिले के एक से 19 साल तक के तीन लाख 10 हजार 44 लक्षित बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी।

यह दवाई मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य अमला द्वारा कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र और घर-घर पहुंचकर खिलाया जाएगा। एक से दो साल तक के बच्चों को एल्बेन्डाजॉल 400 मिलीग्राम की आधी गोली चम्मच में घोलकर, दो से तीन साल के बच्चों को एक पूरी गोली घोलकर और तीन से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली पूरी चबा-चबाकर खाने को दिया जाएगा।

बताया गया है कि कृमि कुपोषण का मुख्य कारक है, शरीर में खून की कमी होने से कमजोरी और थकान महसूस होती है, जिससे मानसिक विकास नहीं हो पाता है। खुले में शौच से कृमि बाह्य वातावरण में आता है। इसके अलावा नंगे पैर चलने, प्रदूषित हाथों से अथवा अधपके मांस खाने से भी शरीर के अंदर प्रवेश कर यह कृमि अपना विकास करता है। इससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती है और कुपोषण तथा अन्य कई बीमारियां होती हैं। इससे बचाव के लिए शौचालय का प्रयोग, नंगे पैर नहीं चलना, खाने को हमेशा ढंककर रखना, हमेशा साफ पानी पीना, नाखूनों को नहीं बढ़ाना और खाने से पहले और शौच के बाद हाथ को जरूर धोना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ई-रिक्शा को रवाना किया गया।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉ.विजय फूलमाली सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।
 


अन्य पोस्ट