धमतरी

आज शाम आएंगे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, कल शाम रायपुर लौटेंगे
06-May-2022 3:21 PM
आज शाम आएंगे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, कल शाम रायपुर लौटेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 मई।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 6 एवं 7 मई को जिले में रहेंगे। आज शाम 4.30 बजे नगरी के भीमा कोटेश्वर मंदिर दर्शन करेंगे। शाम 5.30 रत्नाबांधा रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस आएंगे। कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। रात रुकेंगे।
7 मई को सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे। एनजीओ, सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट में विभागीय समीक्षा बैठक में लेंगे। मंत्री द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) सहित अन्य बिंदूओं की समीक्षा करेंगे। शाम 5 बजे धमतरी से रायपुर के लिए सडक़ मार्ग से रवाना होंगे।
 


अन्य पोस्ट