धमतरी

आईजी ने ली थानेदारों की क्लास
06-May-2022 2:50 PM
आईजी ने ली थानेदारों की क्लास

बोले- अवैध उगाही की शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 मई।
रायपुर रेंज आईजी की जिम्मेदारी मिलने के बाद ओपी पाल 5 मई को पहली बार धमतरी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सहित थानेदारों की क्लास ली। अफसरों को सख्त चेतावनी दी। कहा कि अवैध उगाही और काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। एसपी प्रशांत ठाकुर को अपराधों का ग्राफ रोकने, अवैध कारोबार करने वाले व संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिया है। साथ ही सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने कहा है। आईजी पॉल 2007 से 2009 तक जिले के एसपी भी रह चुके है।

आईजी ओपी पाल दोपहर करीब 1.20 पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए। एसपी प्रशांत ठाकुर ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद थानेदारों की बैठक ली। इसमें एसपी प्रशांत ठाकुर सहित एएसपी निवेदिता पॉल, डीएसपी सारिका वैद्य, यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा, रागिनी मिश्रा, डीएसपी नक्सल आरके मिश्रा, रक्षित? निरीक्षक केदेव राजू, सूबेदार रेवती वर्मा आदि मौजूद रहे।

आईजी ने अफसरों को यह निर्देश
युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को पूरी तरह समाप्त करें। नशे का सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। चोरी, चाकूबाजी की घटनाओं को गंभीरता से लेते ऐसे लोगों की सूची बनाकर कार्रवाई करें। अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों पर तुरंत निराकरण करें। बढ़ते अपराध, अनैतिक गतिविधियों, जुआ-सट्टा के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई। पीडि़त, प्रार्थी, आवेदकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करें। अपराधों में कमी लाने, शिकायतों व पेंडिंग मामले का तुरंत निराकरण करें। जिले के नक्सली थाने एवं कैंप को नक्सली गतिविधियों से निपटने लगातार सर्चिंग करने व सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट