धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 मई। जि़ला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के निर्देशानुसार एवं छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पत्र के अनुसार प्रत्येक बुधवार को जेल समीक्षा दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
बुधवार को जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर सचिव जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी क्रांति कुमार सिंह ने जि़ला जेल धमतरी का भ्रमण किया। जि़ला जेल धमतरी के भ्रमण के दौरान सभी बैरक में जाकर बंदियों की न्यायालय में लम्बित प्रकरण में जमानत एवं पैरवी हेतु निशुल्क पैनल अधिवक्ता की आवश्यकता, उनकी समस्याओं, उनके स्वास्थ्य एवं खानपान के संबंध में पूछताछ की गई। एक अभिरक्षाधीन बंदी द्वारा अधिवक्ता की आवश्यकता होने पर उनका आवेदन जेलर को सचिव जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के पास भेजे जाने के लिए निर्देशित किया। बाकी बंदियों द्वारा सभी के पास अधिवक्ता होना, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना, तथा सभी स्वस्थ होना बताया गया।
जेल भ्रमण के दौरान सहायक जेलर, कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के कर्मचारी उपस्थित थे।


