धमतरी
लैब में होगी 30 प्रकार की जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 मई। स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने नगर निगम क्षेत्र के 40 वार्डों के लिए 6 जगह हमर क्लिनिक खुलेगा। इसमें एक डॉक्टर, नर्स के अलावा 6 लोगों का स्टॉफ रहेगा। प्रत्येक अस्पताल को बनाने में करीब 25 लाख खर्च होंगे। इस अस्पताल में आम लोगों को सर्दी-खांसी बुखार जैसे आम रोगों मेंं यहां तुरंत इलाज मिलेगा।
कलेक्टर पीएस एल्मा ने बुधवार को शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने ’हमर क्लीनिक’ के लिए भवन बनाने जगह चयन करने 6 वार्डों में गए। कलेक्टर ने ईई आरके पद्मवार, तहसीलदार केतन भोयर सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश देकर तुरंत चयनित स्थान को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने कहा। अस्पताल ऐसे जगह होंगे, जहां पर्याप्त जगह हो, एंबुलेंस को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
प्रत्येक क्लिनिक की लागत 25 लाख होगी
सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि जोधापुर, नवागांव, सुभाष नगर, कोष्टापारा, गोकुलपुर, बांसपारा व एक अन्य जगह हमर क्लीनिक खुलेगा। प्रत्येक क्लिनिक की लागत 25 लाख रुपए होगी। अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर, स्टॉफ नर्स, एमपीडब्ल्यू (पुरुष), जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट, चतुर्थ श्रेणी और एएनएम पदस्थ रहेंगे।
हमर क्लीनिक में होंगी ये सुविधाएं
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और शाम 5 से रात 8 बजे तक चलेगी। एक क्लीनिक पर 5 से 6 वार्डों के लोगों का इलाज होगा। मरीजों का इलाज एक एमबीबीएस डॉक्टर करेंगे। साथ ही स्टाफ नर्स, एएनएम, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी 1-1 होगा। खून जांच के लिए लैब, फार्मेंसी की सुविधाएं होगी। सामान्य बीमारियों के साथ नेत्र रोग, नाक, कान, गला, गायनिक, आर्थो सहित अन्य इलाज की सुविधा होगी। हर क्लिनिक में गैर संक्रामक बीमारी, आंख की जांच सहित लैब में 30 प्रकार की जांच होगी।


