धमतरी
कुरूद, 4 मई। अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, पूजा अर्चना पश्चात मोटरसाइकिल रैली निकाल नगर का भ्रमण किया गया और मंदिर मे प्रसादी वितरण किया गया।
मंगलवार को चंडी मंदिर स्थित भगवान परशुराम के मंदिर में यजमान कैलाश शुक्ला तथा उनकी अर्धांगिनी मनीषा शुक्ला के द्वारा पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात भव्य मोटरसाइकिल रैली चंडी मंदिर से शुरू होकर डीजे की धुन में नाचते गाते हुए महेश चौक थाना चौक दिनदयाल उपाध्याय चौक पुराना बाजार चौक हुतात्मा चौक सरोजनी चौक, पुराना बस स्टैंड कारगिल चौक, सांधा तिराहा तहसील चौक, शंकर नगर पुरानी मंडी होते हुए वापस चंडी मंदिर आई तत्पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरीशंकर शुक्ला, राजेंद्र शर्मा, रवि शर्मा, कमलेश तिवारी, एचपी शर्मा, कमल, चंदन शर्मा, रमेश पांडे, हेमंत दुबे आशू उपाध्याय आदि सामाजिक जनों ने योगदान दिया।


