धमतरी

बाइक में 18 किलो गांजा छोडक़र भागे तस्कर
03-May-2022 3:06 PM
बाइक में 18 किलो गांजा छोडक़र भागे तस्कर

धमतरी, 3 मई। सडक़ दुर्घटना की सूचना पर पर रायपुर- धमतरी नेशनल हाइवे में कुरुद के पास डांडेसरा पुलिस पहुंची। पुलिस ने वहां मोटर साइकिल और 18 किलो गांजा जब्त किया। आसपास कोई नहीं था।
कुरुद पुलिस ने बताया कि एक मई की सुबह साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम डांडेसरा पास के एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के बाद पुलिस जांच के घटनास्थल पहुंची तो कुछ दूर मेंचार पैकेट में भरा 18 किलोग्राम गांजा मिला। जब्त गांजा की कीमत 90000 रुपये आंकी गई है। बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल भी पास में पड़ी मिली।
पुलिस ने मोटर साइकिल और गांजा को जब्त कर लिया। पुलिस मामला दर्ज की अज्ञात आरोपितों की तलाश कर रही है।
 


अन्य पोस्ट