धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 मई। तंत्र-मंत्र का झांसा देकर आदिवासी महिला से 1 लाख की ठगी करने वाला आरोपी रायपुर से पकड़ाया। गिरफ्तार आरोपी राजनांदगांव के कृषि विभाग का सेवानिवृत्त अधिकारी है।
भखारा टीआई संतोष जैन ने बताया कि गुजरा निवासी उमा गोंड (62) ने 1 मई को शिकायत की। बताया कि रायपुर निवासी राजेंद्र ठाकुर ने झांसा देकर 1 लाख रुपए की ठगी की। टीआई संतोष जैन ने मामले पर धारा 420, 384 व 508 के तहत एफआईआर की। मुखबिरों से संपर्क कर राजेंद्र ठाकुर (63) की जानकारी जुटाई।
दो मई को रायपुर से आरोपी राजेंद्र ठाकुर को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ हुई, तो ठगी करना स्वीकार किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी राजेंद्र ठाकुर ने पीडि़ता उमा बाई से 8 जनवरी से 16 अप्रैल 2020 के बीच 1 लाख रुपए की ठगी की थी। राजेंद्र खुद को सिद्ध बताकर झांसा देने लगा। उमा बाई को घर बिखरने की बात कहकर डराया। समस्या दूर करने के लिए किश्तों में 1 लाख की ठगी की।
गिरफ्तार ढोंगी बाबा राजेंद्र ठाकुर राजनांदगांव में कृषि विभाग का सेवानिवृत्त टेक्नीशियन है। सालभर पहले ही रिटायर्ड हुआ। फिर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। ठगी के समय बहुरूपिया बनकर रुपए लेने जाता था। बताया गया कि धमतरी के अलावा राजनांदगांव, रायपुर, बालोद जिले के कई लोगों को ठगने की आशंका पुलिस ने जताई है।


