धमतरी
नगरी, 2 मई। संकुल केंद्र अमाली में विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता पर संकुल के प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के सभी शिक्षकों के साथ बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया। संकुल समन्वयक अमाली केपी साहू द्वारा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।
100 दिवसीय भाषा व गणित पर बच्चों की गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम सरल व अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की समीक्षा उपरांत, एंडलाइन आकलन, निष्ठा, कृमि दिवस, दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान, टैली प्रैक्टिस पर प्रशिक्षण देना सभी कक्षाओं में विकास सूचकांक चस्पा करना, अनिवार्य विद्यांजलि पर चर्चा न्यू क्लियर ऐप पर ट्रेनिंग प्रशिक्षण संकुल समन्वयक द्वारा प्रत्येक स्कूलों को माह में दो बार अकादमिक मांनिटरिंग निरीक्षण करना व बालवाड़ी संबंधी ट्रेनीग प्रशिक्षण देना।
आगामी सत्र में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया। सुरेंद्र कुमार लोन्हारे संकुल समन्वयक संकुल केंद्र फरसियां द्वारा टैली प्रैक्टिस पर प्रशिक्षण स विस्तार दिया गया।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सुहेल अब्दुल हामीद सर द्वारा समर कैंप, बाल पत्रिका एवं टीएलएम पर अपना विचार रखा गया। केपी साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव द्वारा उपस्थित शिक्षकों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी गई।
कार्यशाला सह- बैठक में राधे लाल साहू, शेष, कुमार सोम, हर्ष लता साहू, मनोज कुमार गंजीर, भूपेंद्र नारायण देवांगन, लक्ष्मी साहू, राकेश कुमार कोसरिया, चंद्रप्रभा साहू, दुलेश्वरी चंद्रवंशी, चुलेश्वरी पायल, अरुण कुमार यादव, नीलिमा साहू, बिंदिया साहू, गीतांजलि मेश्राम व उर्वशी वर्मा आदि उपस्थित थे।


