धमतरी

मई का दूसरा दिन खूब तपा, हफ्तेभर राहत के आसार नहीं, गंगरेल बांध में घटी सैलानियों की संख्या
02-May-2022 3:40 PM
मई का दूसरा दिन खूब तपा, हफ्तेभर राहत के आसार नहीं, गंगरेल बांध में घटी सैलानियों की संख्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  2 मई।
जिले में तापमान का रिकॉर्ड लगातार टूट रहा है। अप्रैल 43 डिग्री तापमान के साथ बीता, वहीं मई का शुरूआत सप्ताह भी खूब तपा रहा है। दो मई को भी तेज धूप के कारण लोग परेशान रहे। दिनभर धूप- छांव के बीच तापमान 41 से 42 डिग्री के बीच रहा। इधर भीषण गर्मी के कारण गंगरेल बांध, बोटिंग व पर्यटन क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। गिनती के सैलानी घूमने पहुंच रहे हैं।

सोमवार को सुबह ठंडी हवा चली, लेकिन 7 बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ। तेज धूप खिला। गर्मी फिर शुरू हो गई। दोपहर को तापमान 42 डिग्री रहा, जो अन्य दिनों की तुलना में 1 डिग्री कम रहा। अधिकांश समय वातावरण में धूप व छांव होता रहा। बाइक चलाते समय त्वचा जलने लगा। दोपहर ढाई से तीन बजे असहनीय धूप होने से लोगों की बेचैनी बढ़ गई।

स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
गर्म वातावरण, तेज धूप और उमस का विपरीत असर लोगों की सेहत पर पडऩे लगा है। लोग बीमार होकर उपचार कराने पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक गर्मी व उमस से शरीर को बचाए रखने के लिए लोग अधिक पानी पीए। धूप में निकलने से पहले टोपी, चश्मा व गमछा पहनकर निकलें। सेहत बिगडऩे पर डाक्टरों के पास उपचार कराएं।

दोपहर में नजर ही नहीं
आते सैलानी
गंगरेल बांध के प्रमुख बोटिंग क्षेत्र व अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानियों की कमी होने की वजह से इस क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले लोगों की कमाई पूरी तरह से घट गई है। सुबह के समय में कुछ सैलानी नजर आते हैं, लेकिन दोपहर में तो कोई नहीं दिखता। ऐसे में इस क्षेत्र पर व्यवसाय करने वाले लोगों को सैलानियों के आने का इंतजार रहता है।

अप्रैल में ऐसा रहा अधिकतम तापमान
1 अप्रैल को ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक गया था। इसके बाद 2 से 16 अप्रैल तक 38 से 40 डिग्री के बीच तापमान रहा। 17 अप्रैल से अच्छी गर्मी शुरू हुई। इसी दिन 17 को पारा 41.1 डिग्री दर्ज हुआ। 18 को 41.8 डिग्री, 20 को 42.3 डिग्री, 21 को 41.4 डिग्री, 23 को 41 डिग्री, 25 को 41.6 डिग्री, 26 को 42 डिग्री पार होकर 42.3 पर पहुंच गया। 27 को 42.5, 28 को 41, 29 को 42.7 और 30 अप्रैल को 43 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।


अन्य पोस्ट