धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 मई। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समस्त प्रदेशवासियों को 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर बासी चटनी खाकर छत्तीसगढ़ी परंपरा को जीवित रखने का अपील किया है। अपने मुख्यमंत्री की अपील को स्वीकारते हुए पूरे प्रदेशवासियों ने आज बासी चटनी खाकर सोशल मीडिया में अपना फोटो व वीडियो वायरल किया है, मुख्यमंत्री के इस पहल को पूरे प्रदेश में काफी सराहा जा रहा है।
इसी तारतम्य में सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने अपने निवास स्थल में पार्टी के विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागणों को बुलाकर बासी चटनी एवं मढिय़ा पेज खिला कर क्षेत्रवासियों को बासी से मिलने वाले विटामिन के बारे में बताया कि बासी खाने से शरीर में विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का विकास होता है, त्वचा नरम रहता है एवं कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। मैं समय-समय पर अपने परिवार के साथ बासी चटनी जरूर खाती हूं, क्योंकि इन्ही सब आहारों से मैं अपने छत्तीसगढिय़ा होने पर गर्व महसूस करती हूं, ये गर्मी के दिनों में पूरे शरीर को ठंड रखती है जो कि लू आदि से हमें बचाए रखती है।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, रुद्रप्रताप नाग, वरिष्ठ कांग्रेसी भानेन्द्र ठाकुर, बबला कश्यप, राजू कावड़े एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


