धमतरी
अजीत जोगी का जन्मदिन अधिकार दिवस के रूप में मना
01-May-2022 3:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 मई। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे ) के संस्थापक एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के 76 वें जन्मदिन को अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश भर से कार्यकर्ता शामिल हुए।
इसी परिप्रेक्ष्य में धमतरी जिले के जिला अध्यक्ष उत्तम साहू के नेतृत्व में उदय चरण बंजारे, नवाबुद्दीन निजामी, नरेंद्र प्रजापति, मोहन देवांगन, धनेश नेताम, भीम साहू,हुलाश साहू, कांशी राम मंडावी, अनिल नेताम, भागवत मरकाम परसादी राम नेताम राम कुमार मरकाम वीरेंद्र ध्रुव, बंटी मंडावी, श्याम साहू, रोमन राम साहू, अरुण साहू, सुरेश साहू, कौशल साहू, सुखचंद सहित नगरी, कुरुद एवं मगरलोड से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


