धमतरी

निर्माणाधीन श्रृंगि ऋषि उत्कृष्ट विद्यालय का विधायक-कलेक्टर ने किया निरीक्षण
14-Apr-2022 6:29 PM
निर्माणाधीन श्रृंगि ऋषि उत्कृष्ट विद्यालय का विधायक-कलेक्टर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 14 अप्रैल। सहावा विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने मंगलवार 12 अप्रैल को विकासखण्ड मुख्यालय नगरी में निर्माणाधीन शासकीय श्रृंगि ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर पी.एस. एल्मा भी मौजूद थे।

सिहावा विधायक ने नगरी में तैयार किए जा रहे उक्त विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण निर्माण की सराहना की, साथ ही अधोसंरचना के बेहतर निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थियों के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

 छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से बच्चों को न सिर्फ उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया होगी, अपितु उन्हें अपना भविष्य बेहतर ढंग से संवारने में काफी हद तक मदद मिलेगी। इस दौरान सिहावा विधायक ने यह भी कहा कि इसके बन जाने से आदिवासी बाहुल्य नगरी क्षेत्र के बच्चां को उत्कृष्ट शिक्षा का अवसर मिलेगा और उनकी बौद्धिक, मानसिक क्षमता व स्तर का आशातीत विकास भी होगा।

 विधायक डॉ. ध्रुव ने इस अवसर पर श्रेष्ठ अधोसंरचना का निर्माण कराने तथा दक्ष व प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति कर बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए सतत् प्रयास करने के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम नगरी चंद्रकांत कौशिक के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट