धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 अप्रैल। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सिहावा विधायक के निवास पर जलियांवाला बाग दिवस के रूप में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव ने बताया कि आज से एक 103 साल पहले जलिया वाला बाग में खून की होली खेली गई थी, ब्रिटिश सरकार के रिकार्ड के अनुसार कर्नल रेजिनाल्ड डायर द्वारा आदेशित अंधाधुंध गोलीबारी में 388 लोग मारे गए थे, जबकि 1200 लोग घायल हुए थे, इस खौफ नाक घटना के भले 103 साल पूरे हो चुके हो, लेकिन इसकी याद भी लोगों की रूह कपा देती है।
इसी तारतम्य में विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि आज हम आपको गुलाम भारत की ऐसी दास्तां बताने वाले हैं, जिसे गुजरे सालों हो गये है, लेकिन आजादी पाने हमारे पूर्वजों ने क्या संघर्ष किया है, यह हमें बताता है यह कहानी अंग्रेजी हुकूमत की भारत के आम लोगों पर किये गए सबसे बड़े अत्याचारों में से एक की है। यानी 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग नरसंहार हुआ था, इस हत्याकांड को 103 वर्ष हो गये ह।ै इस दिन को हर भारतीय शहादत के दिन पंजाब के अमृतसर के जलियावाला बाग में खून की नदिया बह गई थी।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी भानेन्द्र ठाकुर, अमृत नाग, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, पेमन स्वर्णबेर, बिमला मरकाम,सविता सोन,अनुसुइया साहू, प्रदीप सोन, बृज लाल,गनेशिया मरकाम,सुदेसिंग, कन्हैया लाल, महेश पुजारी, भगवान नाग, योगेश, बिसाहू, नरेन्द्र पुजारी, प्रकाश पुजारी, भूपेंद्र साहू एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


