धमतरी
हाथी के हमले से मृत परिवार के घर पहुंची विधायक
14-Apr-2022 3:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 14 अप्रैल। क्षेत्र में हाथी के हमले से 5 लोगों की जान चली गई मंगलवार को विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने हाथी हमले से मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सर्वप्रथम संबलपुर निवासी मृतक दसरी बाईपति सियाराम निषाद के घर एवं दूसरे मृतक सिमरन पिता शेखर साहू नगरी निवासी के घर पहुंच कर इस दुखद घटना के लिए शोक प्रकट किए एवं 10 - 10 हजार रूपये की राशि प्रदान किए।
विधायक ने कहा कि शीघ्र ही शासन से मिलने वाली राशि उच्च अधिकारियों को बोलकर दिलाएंगे। शोकाकुल परिवार से मिलने लखन लाल, भूषण साहू, भानेन्द्र ठाकुर, कमलेश मिश्रा, पेमन साहू, शिशुपाल साहू, सोमनाथ सोम, दीपक सेन, रवि बिसेन, कैलाश निषाद, प्रदीप सोन, धनीराम सेन एवं एसडीएम चंद्रकांत कौशिक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


