धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 अप्रैल। गोंडवाना समाज क्षेत्र चिवर्री, ग्राम- करैहा सारंगपुरी के संयुक्त तत्वावधान में गोंडी संस्कृति से जुड़े महान आस्था का पर्व चैत्रई के अवसर पर 16 एवं 17 अप्रैल को दो दिवसीय देव मंड़ई एवं गोंडी धर्म संस्कृति, सामाजिक आयोजन किया जाएगा। जिसमें गोंडवाना समाज का इतिहास धर्म, संस्कृति, सामाजिक एकता संगठन व रोजगार शिक्षा एवं स्वच्छता के विषय पर व्याख्यान किया जायेगा। जिसमें गोडवाना समाज के सभी सामाजिक बंधुओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील कि गई है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राधेश्याम नेताम ने बताया कि 16 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से पेन शक्तियों का आगमन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा, तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रम होंगे, एवं 17 अप्रैल को शाम 4 बजे पेन शक्तियों का विदाई एवं समापन किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी में अध्यक्ष शंकर लाल नेताम, उपाध्यक्ष विश्राम मरकाम, सचिव जग्गू मरकाम, संरक्षक मंगल राम वट्टी, युवा प्रभाग अध्यक्ष दिनेश मंडावी व आदि जूटे हुए हैं।


